Asort Kya Hai पूरी जानकारी | DBA Asort Company Details In Hindi

Hello guys 👋, assetinvestock.com में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं digital marketing के क्षेत्र की एक ऐसी कंपनी के बारे में जो बहुत तेजी से इंडिया में बढ़ रही है। आज हर छोटे से छोटे शहर में भी इस कंपनी की अपनी ब्रांच है जहां से यह अपना मार्केटिंग सिस्टम चलाते हैं। जी, हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Asort Company के बारे में जिसके बारे में हम आपको फुल डिटेल (Asort Company Details In Hindi) देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Asort क्या है? What is Asort in Hindi 

Asort एक डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) कंपनी है, जिसे DBA के नाम से भी जाना जाता हैं। DBA का पूरा नाम Dynamic Beneficial Accord Marketing Private Limited है। यह कम्पनी सितंबर 2011 में MCA (Ministry of Consumer Affiar) में रजिस्टर हुई थी, इसका मुख्यालय मोहाली पंजाब में है।

Asort कंपनी का अतीत 

शुरूआत में Asort को DBA के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी सिंतम्बर, 2011 में अस्तित्व में आई। इसके संस्थापक Roshan Singh Bisht हैं। इनके पिता HONG KONG में सेफ का काम करते थे। Hong Kong में डायरेक्ट सेलिंग के बिजनेस को देखकर इन्हें DBA का आइडिया आया और 2011 से उन्होंने mohali, chandigarh से इसकी शुरूआत की। शुरुआत में कंपनी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । बाद में roshan singh बिस्ट औऱ नताशा जो उनकी बिज़नेस पार्टनर थी दोनो ने मिल का ifazone नामक cloths ब्रांड से समझौता किया औऱ आज उनके पास बहुत सारे brand है। 2016 में कंपनी का नाम DBA से बदलकर Asort कर दिया गया।

Asort कंपनी में क्या काम करना पड़ता हैं ? | Asort Business Plan

जैसा कि आप जानतें हैं कि Asort एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं। यहां आपको प्रोडक्ट सेल करने होते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि यह प्रोडक्ट उन्हें घर घर जाकर बेचना होगा, लेकीन ऐसा नहीं है। यह कंपनी digital marketing के द्वारा डायरेक्ट सेलिंग करती हैं। इन प्रोडक्ट को कई ईकॉमर्स वेबसाईट जैसे मीशो, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचा जाता हैं। Asort का अपना एक App भी हैं। 

वहीं, Asort के साथ जुड़कर अन्य लोगों को भी इसके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। आप जितने ज्यादा लोगों को जोड़ोगे आपकी रैंक उतनी ही बढ़ती जायेगी, जिससे आपको प्रॉडक्ट बेचने पर ज्यादा कमीशन मिलेगा। लेकीन लोगों को जोड़ना जरुरी नहीं है आप सिर्फ प्रॉडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

क्या DBA Asort फ्रॉड कंपनी हैं ?

नहीं, Asort फ्रॉड कंपनी नहीं है बल्कि यह Ministry of Consumer Affiar द्वारा सर्टिफाइड कंपनी हैं। इसके कई लीडर अपना रैंक बढ़ाने के लिए गलत जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि Asort आपको कोई नौकरी या सैलरी नही देता यहां आपको प्रोडक्ट खरीदने होंगे और उन्हें Asort की सहायता से बेचना पड़ेगा। इसी से होने वाला प्रॉफिट आपकी इनकम होगी।

अगर आपके साथ कोई डिस्ट्रीब्यूटर फ्रॉड या गलत खबर देता है तो इसकी रिपोर्ट ds.help@asort.com पर कर सकते है। उसकी मेंबरशिप कैंसिल कर दी जायेगी।

Asort से आप कितने पैसे कमा सकते हैं?

Asort एक बिजनेस प्लेटफॉर्म है जो आपको डिजिटल माध्यम से सेल करने का मौका देता है। इसके जरिये आप आपना टैलेंट लोगो के सामने ला कर पैसे कमा सके है। Asort में इनकम प्लान आपकी रैंक के आधार पर तय होता है। इसमें 8000 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदने पर 20 रैंक और 37,000 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदने पर 29 रैंक मिलता हैं। Asort Company Income Plan PDF 

Asort कंपनी के साथ जुड़ना चाहिए या नही?

दोस्तों Asort एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें आपकी कोई फिक्स सैलरी नहीं होती। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते हैं। इसमें आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचोगे तथा जितने ज्यादा लोगों को जोड़ोगे आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी। आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो डायरेक्ट सेलिंग से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

लेकिन डायरेक्ट सेलिंग का एक काला सच यह भी है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लोगों को भरोसा दिलाना पड़ता है। यही कारण है कि आजकल कई डिस्ट्रीब्यूटर झूठ बोलकर लोगों अपने जाल में फसातें हैं। यदि आपको डायरेक्ट सेलिंग का कोई भी आइडिया नहीं है तो आपको Asort के साथ नहीं जुड़ना चाहिए क्योंकी यहां आपका पैसा डूब सकता हैं।

DBA Asort में फ्रॉड कैसे होता है? 

साथियों, आपने यूट्यूब वीडियोस या कई लोगों से यह सुना होगा कि यह कंपनी फ्रॉड है। यहां हम हमारे एक साथी का किस्सा बताते हैं जिसके साथ फ्रॉड हुआ। 

उनके शब्दों में - " सबसे पहले मुझे अपने एक दोस्त का फोन आया । उसने मुझसे कहा कि एक जॉब है जिसमें आपको 5 से 6 घंटे काम करना है, ऑफिस वर्क हैं और 13 से 15 हजार सैलरी मिलेगी और यदि आप में कोई नया टेलेंट हैं तो आपकी सैलरी बड़ सकती है। मुझे लगा ये तो अच्छा है बैठे बैठे काम करना है और क्या चाहिए। मैं उसके बुलाए पते पर चला गया। जब मैं वहां पहुंचा तो मैं तो देख कर दंग रह गया। सब लोग एक दूसरे को सर वा मैडम बोल रहे थे। इतना ज्यादा डिसिप्लिन मैंने आज तक नहीं देखा था। 

उन्होंने मुझसे कहा कि यहां रहना खाना फ्री है सिर्फ आपको शुरुआत में ₹3000 देने होंगे, मैंने बोला ठीक है। लेकिन उन्होंने मुझे अभी तक काम क्या करना होगा यह नहीं बताया। मैंने पूछा तो कहा कि, कल ट्रेनिंग होगी वहां सब बता दिया जाएगा। 

ट्रेनिंग में मुझे कंपनी के बारे में सब कुछ बताया गया, बिजनेस प्लान, इनकम प्लान, लोगों को कैसे जोड़ना है, एक प्रकार से मेरा ब्रेनवाश किया जा रहा था। क्योंकि जिस तरीके की उनके बताने की तकनीक होती है उसमें कोई भी बंदा आसानी से फंस सकता है। 

पर जैसे ही मुझे बोला गया कि आपको कम से कम 9000रु का प्रॉडक्ट खरीदना होगा और उसे सेल करना होगा। तो मेरा दिमाग घूम गया क्योंकि यहां मैं नौकरी करने आया था ना कि कोई बिजनेस। फिर क्या मैंने उनसे अपने ₹3000 मांगे पर उन्होंने देने से मना कर दिया। मैंने अपने दोस्त से भी कहा पर उसने भी मना कर दिया और मेरे पैसे डूब 😭 गए। वह तो मैं प्रोडक्ट खरीदने से बच गया वरना मेरे ₹9000 भी चले जाते हैं। 

आप सभी से मेरी यही प्रार्थना है कि आप भी ऐसे फ्रॉड से बच कर रहे हैं। चाहे आपका कितना ही करीबी दोस्त क्यों ना हो उसकी बातों में आने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर कर लें। आप ही बताइए यदि कंपनी में सही में पैसा बनता तो लोगों को फ्रॉड करने की जरूरत क्यों होती? धन्यवाद!!"

DBA Asort Company Join कैसे करें? 

इन सबके बावजूद यदी आप Asort के साथ जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए तथा आपके पास ADHAR CARD, PAN CARD और BANK ACCOUNT होना जरूरी है। यहाँ जुड़ने या join करने के लिए कोई पैसे नही लिया जाता लेकिन जॉइन करने के बाद product खरीदना पड़ता है।

Asort में क्या बेचना होगा?

DBA ASORT में निम्न कैटेगिरी के प्रॉडक्ट को सेल करना होगा
  • पर्सनल केअर
  • हेल्थ औऱ वेलनेस
  • होमर केअर
  • खाद्य सामग्री

ये प्रॉडक्ट IFAZONE, EARTHY SCENT, MR HUFFMAN, SOLASTA, ABG, KUEFIT जैसे ब्रांड के होते हैं। 

अंतिम शब्द...

दोस्तों यह जानकारी DBA Asort Company Details In Hindi हमने काफ़ी रिसर्च करके दी है। कंपनी से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल समस्या या सुझाव हेतु नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार प्रकट करें।

Post a Comment

0 Comments