Spinning Top Candle In Hindi - स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न

Hello 👋 प्यारे दोस्तों, आज की यह पोस्ट जुड़ी हैं Share Market से। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (Spinning Top Candle In Hindi) के बारे में तो आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें, क्योंकी share market में एक छोटी सी गलती आपके लाखों का नुकसान कर सकती हैं।

आप लोगों ने कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जरूर सुना होगा । जो लोग शेयर मार्केट में नए हैं उनके लिए इन patterns को समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इसीलिए हिंदी जीनियस की टीम ने आपके लिए सभी Cadelistick Pattern की एक सीरीज बनाई है जिसकी लिंक ऊपर थ्री लाइन पर दी गई है - देखें। यहां हमने एकदम सरल भाषा में Spinning Top Candlestick patterns के बारे में बताया है तो चलिए शुरू करते हैं।

Spinning Top Candle क्या है?

Spinning Top, एक Candle द्वारा बनने वाला pattern हैं, जो कि हमें बाजार की मौजूदा हालात के बारे में इंपोर्टेंट जानकारी देता है। इस कैंडल में छोटी Real Body तथा समान लंबाई के upper & lower shadow होती हैं। 

ऊपर दिए हुए चित्र में देखकर आप समझ सकते हैं कि Spinning Top Candle में बीच की Real Body ना तो ज्यादा बड़ी और ना ही ज्यादा छोटी हैं तथा इसके ऊपर और नीचे समान सिरे Upper & Lower Shadow एक बराबर हैं। 

दोनों हरी और लाल कैंडल को देखने से लगता है कि बाजार ना तो ज्यादा ऊपर गया है और ना ही ज्यादा नीचे गया है। इसीलिए यह कैंडल doji candle की तरह ही बाजार की अनिश्चितता को दर्शाता है। यही कारण है कि स्पिनिंग टॉप के आधार पर हमें बाजार में एंट्री (Entry) और एग्जिट (Exit) नहीं लेना चाहिए। लेकिन Spinning Top Candle में ऐसी क्या खास बात है? जिसके कारण टेक्निकल एनालिस्ट इसे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं, चलिए जानते हैं।

Spinning Top Candle को समझना

दोस्तों अभी तक हमने जाना है कि Spinning Top कैंडल अनिश्चितता की स्थिति यानी एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है जिसमें ना तो Buyer को प्रॉफिट हुआ और ना ही Seller को profit हुआ। 

अब जानते हैं कि Spinning Top कैंडल कैसे बना, आखिर मार्केट में ऐसा क्या हुआ जिससे उस दिन यह कैंडल बना। इसे समझने के लिए आपको कैंडल से जुड़ी हुई तीन चीजों को समझना होगा जो कि नीचे दी हुई है -

#1 छोटी रियल बॉडी (Small Real Body)

Spinning Top Candle की रियल बॉडी बहुत ही छोटी होती है। इसका मतलब यह हुआ कि ओपन प्राइज और क्लोज प्राइस एक दूसरे के करीब है। चलिए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं -

मान लीजिए कि किसी शेयर की ओपन प्राइस 300 तथा क्लोज प्राइस 304 ऐसे में आपको एक हरा स्पिनिंग टॉप कैंडल देखने को मिलेगा। इसी प्रकार यदि ओपन प्राइज 210 तथा क्लोज प्राइस 207 है तो आपको लाल स्पिनिंग टॉप कैंडल देखने को मिलेगा। दोनों ही स्थितियों में शेयर के प्राइस में ज्यादा अंतर नहीं आया है पहली स्थिति में ₹4 महंगा तथा दूसरी स्थिति में ₹3 सस्ता हुआ है। तो, ऐसे में Real Body छोटी सी बनेगी। पहली स्थिति में हरी कैंडल तथा दूसरी स्थिति में लाल कैंडल बनेगी। लेकिन इनकी रियल बॉडी इतनी छोटी है इसलिए कैंडल के रंग का भी कोई बहुत मतलब नहीं रह जाता है। मतलब की बात यह है कि ओपन प्राइस और क्लोज प्राइस एक दूसरे के बहुत पास हैं।

#2 अपर शैडो (Upper Shadow)

अपर शैडो का मतलब होता है कि आज मार्केट कितने ऊपर तक गया। अपर शैडो कैंडल के ऊपर की ओर रहती है। जब लाल कैंडल बनेगी तो ओपन प्राइज ऊपर होगा तथा क्लोज प्राइस नीचे होगा इसलिए अपर शैडो ओपन प्राइज की ओर होगी। जब हरी कैंडल बनेगी तो ओपन प्राइस नीचे रहेगा वा क्लोज प्राइस ऊपर होगा इसीलिए अपर शैडो क्लोज प्राइस की ओर रहेगी।

अपर शैडो का मतलब - Spinning Top में अपर शैडो को देखने पर हमें पता चलता है कि, आज बाजार में बुल्स यानी तेजी करने वालों ने बाजार को ऊपर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह इस कोशिश में सफल नहीं हुए और वहां बीयर्स यानी मंदी वाले आ गए और उन्होंने प्राइस को फिर से नीचे ला दिया इस प्रकार हमें एक लंबी अपर शैडो देखने को मिली। यदि बुल्स बाजार को ऊपर ले जाने में सफल होते तो हमें वहां एक बड़ी हरी कैंडल देखने को मिलती।

#3 लोअर शैडो (Lower Shadow) 

Spinning Top Candle में लोअर शैडो सबसे निचले प्राइस को बताती है। लोअर शैडो कैंडल की नीचे की ओर बनती है। जब हरी कैंडल बनेगी तो ओपन प्राइज नीचे होगा तथा क्लोज प्राइस ऊपर होगा इसलिए अपर शैडो ओपन प्राइज की ओर होगी। जब लाल कैंडल बनेगी तो क्लोज प्राइस नीचे रहेगा वा ओपन प्राइस ऊपर होगा इसीलिए लोअर शैडो ओपन प्राइस की ओर रहेगी।

लोअर शैडो का मतलब - Spinning Top में लोअर शैडो को देखने पर हमें पता चलता है कि, आज बाजार में बीयर्स यानी मंदी करने वालों ने बाजार को नीचे ले जाने की कोशिश की लेकिन वह इस कोशिश में सफल नहीं हुए और वहां बुल्स यानी तेजी वाले आ गए और उन्होंने प्राइस को फिर से ऊपर ला दिया इस प्रकार हमें एक लंबी लोअर शैडो देखने को मिली।

तीनों हिस्सों को एक साथ देखने पर -

जब हम ऊपर की तीनों परिस्थितियों में बनी कैंडल को जोड़ते हैं तो हमें एक स्पिनिंग टॉप कैंडल मिलेगी । इससे हमें यह पता चलता है कि, बुल्स ने एक कोशिश की बाजार को ऊपर ले जाने की जो सफल नहीं हुई, बेयर्स ने कोशिश की बाजार को नीचे ले जाने की, जो कि सफल नहीं हुई। और हमें एक छोटी रियल बॉडी तथा 2 लंबी शैडो मिली। इसका मतलब यह हुआ कि अभी बाजार में बुल्स और बीयर दोनों बराबर मात्रा में है। मतलब यहां से बाजार ऊपर भी जा सकता है या नीचे भी जा सकता है। अभी भी अनिश्चितता है और बाजार में कोई एक दिशा तय नहीं हो पा रही है।

मंदी में स्पिनिंग टॉप का बनना क्या दर्शाता हैं?

दोस्तों यदि शेयर बाजार में मंदी चल रही है और आपको एक स्पिनिंग टॉप दिखता है तो यह आपको क्या बता रहा है? देखिए, जब मंदी चल रही होती है तो बाजार में बीयर्स की मात्रा ज्यादा हो जाती है। हो सकता है कि बाजार अभी और नीचे जाए लेकिन अब यहां बुल्स बाजार की गिरावट को थामने के लिए अपनी पोजीशन बना रहे हैं। यदि यहां से बुल्स की कोशिश सफल होती तो यहां एक हरी लंबी कैंडल बनती ना कि स्पिनिंग टॉप। अब जब बाजार में एक स्पिनिंग टॉप बना है तो बाजार कहां जायेगा ऊपर या नीचे? यहां दो चीजें हो सकती हैं-

  • या तो बाजार चित्र A की तरह और नीचे चला जाएया
  • फिर बाजार चित्र B की तरह संभलेगा और ऊपर की तरफ जाने लगेगा 
Spinning top candlestick pattern in Hindi.

ऐसी अनिश्चितता की परिस्थिति में हमें दोनों तरफ की पोजीशन बनाकर रखनी चाहिए जब तक हमें कन्फर्मेशन ना मिल जाए। 

मंदी में क्या निर्णय लें? - यदि आप बाजार में तेजी करने का मौका ढूंढ रहें हैं तो शायद आपके लिए ये सही अवसर हो सकता है, लेकिन इसमें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी। इसलिए ऐसी स्थिति में आपको अपनी कुल मनी का आधा ही इस समय लगाना चाहिए। मतलब यदि आप 500 शेयर खरीदना चाह रहे हैं तो Spining Top बनने पर अभी सिर्फ 250 शेयर ही खरीदें। अब पहले कंफर्मेशन के लिए रुके और जब बाजार सही में ऊपर की ओर जाने लगे तो आप 250 शेयर भी खरीद सकते हैं। 

लेकिन यदि स्पिनिंग टॉप के बाद बाजार में और ज्यादा मंदी आ जाती है तो आपको आधा ही नुकसान होगा क्योंकि आपने सिर्फ 250 शेयर ही खरीदें। 

तेजी में स्पिनिंग टॉप का बनना क्या दर्शाता हैं?

तेजी के समय के समय Spinning Top का असर भी वैसा ही होता है जैसा मंदी के समय होता है। आप नीचे दिए हुए चार्ट को देखकर समझ सकते हैं कि शुरुआत में बाजार में तेजी थी और बाजार बुल्स के कब्जे में था लेकिन स्पिनिंग टॉप कैंडल बनने के बाद बाजार में अनिश्चितता आ गई। इसका मतलब यह हुआ कि अब बाजार की रफ्तार को थामने के लिए बीयर्स का प्रवेश हो चुका है।

नीचे दिए हुए चित्र 1 में बाजार में तेजी थी और स्पिनिंग टॉप बना इसके बाद भी बाजार ऊपर ही गया। वही चित्र 2 में तेजी के समय स्पिनिंग टॉप के बनने के बाद बाजार में मंदी आ गई।

Spinning top candle stick pattern in Hindi

तेजी में क्या निर्णय लें? - यदि बाजार तेजी में और स्पिनिंग टॉप कैंडल बन जाती है तो आपको यहां पर किसी भी और की पोजीशन बनाते समय अपनी मनी का आधा ही लगाना है। और जब बाजार आपके अनुसार सही दिशा में चलने लगे तो आप पूरी ट्रेड ले सकते हैं।

अंतिम शब्द…

इस प्रकार दोस्तों आपने जाना है कि स्पिनिंग टॉप क्या है और यह कैसे बनता है। जब भी बाजार में स्पिनिंग टॉप बने तो आपको अपनी रकम का आधा ही लगाना है और जब कंफर्मेशन मिल जाए तब आप पूरी ट्रेड ले सकते हैं। 

आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी शेयर मार्केट से जुड़ी हुई ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट www.assetinvestock.com से जुड़े रहें।



Post a Comment

0 Comments