Demat Account In Hindi : डीमैट अकाउंट यह नाम आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब में आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे जो आपको बहुत ही कम चार्ज में डिमैट अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं। लेकिन दोस्तों, बिना जानकारी लिए Demat Account खोलना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह आपके बैंक बैलेंस को जीरो भी कर सकता हैं। हमने आपको इस आर्टिकल में डिमैट अकाउंट के बारे में छोटी से छोटी जानकारी मुहैया कराई है। तो चलिए जानते हैं कि डिमैट अकाउंट क्या होता है और इसका प्रयोग क्यों किया जाता है?
जरूरी सूचना:- आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया में Demat Account से जुड़े बहुत सारे fraud हो रहे हैं। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति आपसे डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कहता है या आपसे आपकी personal details जैसे otp, bank details, PAN Card नंबर मांगता है तो उसके साथ यह कभी भी शेयर ना करें। किसी भी broker के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवाने से पहले उसकी जांच कर लें कि वह SEBI द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं। जल्दबाजी में पैसों के लालच में कोई भी निर्णय ना लें, क्योंकि यह जोखिमों के अधीन है। यदि आप beginner हैं तो कहीं भी अपना पैसा लगाने से पहले कृपया किसी अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर से कंसल्ट जरूर कर लें। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों Demat Account का सीधा संबंध शेयर बाजार से, आपने अक्सर न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर में शेयर बाजार (Share Market) से जुड़ी खबरें देखी होंगी। इसीलिए डिमैट अकाउंट को समझने से पहले हमें शेयर बाजार को समझना होगा क्योंकि Demat Account शेयर बाजार का सबसे पहला कदम होता है। जब हम पहली बार शेयर बाजार के बारे में सुनते हैं तो हमें यह लगता है कि यह सिर्फ पैसे वालों का काम है। लेकिन दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो चुकी है कि अब एक गांव में रहने वाला निम्न वर्ग का इंसान भी शेयर बाजार में भाग ले सकता है। यही कारण है कि अब हमारे देश भारत में भी एक फाइनेंसियल क्रांति आ रही है। यहां हम आपको शेयर बाजार से जुड़ी हुई संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें -
शेयर बाजार क्या है (Share Market In Hindi)
जैसा कि इसके नाम से ही व्यक्त होता है की एक ऐसा बाजार जहां शेयर को खरीदा और बेचा जाता है, शेयर बाजार कहलाता हैं। शेयर बाजार में बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं जिनके शेयर कि अपनी-अपनी वैल्यू होती है। जब हमें लगता है कि कोई कंपनी अच्छा काम कर रही है, इसलिए उसके शेयर की प्राइस भविष्य में बढ़ने वाली है तो हम उसे अभी खरीद लेते हैं। और जब भविष्य में शेयर की प्राइस बढ़ जाती है तो उसे ज्यादा दाम में बेच कर प्रॉफिट कमा लेते हैं। लेकिन यहां इसका उल्टा भी हो सकता हैं, यदि कंपनी के शेयर की प्राइस कम हो गई तो हमें नुकसान होगा। शेयर बाजार में खरीदी बिक्री का यह सिलसिला रोज चलता है रहता है। मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको कंपनी के बारे में थोड़ी सी एनालिसिस कर लेना चाहिए ताकि होने वाले loss से बचा जा सके। अब आपको शेयर बाजार के बारे में थोड़ा आइडिया हो गया होगा, अब हम बात करते हैं कि Share Market में Demat Account की क्या भूमिका है।
डीमैट अकाउंट क्या है (Demat Account in Hindi)
Demat Account का फुल फॉर्म Dematerialised Account होता है। जैसे हमारे बैंक एकाउंट का उपयोग पैसों को रखने के लिए किया जाता है, ठीक उसी प्रकार डिमैट अकाउंट का प्रयोग शेयर बाजार में शेयरों को रखने के लिए किया जाता है। शेयर बाजार में भाग लेने वाले हर व्यक्ति के पास अपना डिमैट अकाउंट होता है बिना Demat Account खोलें आप शेयर का लेनदेन नहीं कर सकते। जब हम किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो वह शेयर दुसरे (जिसने शेयर बेचा हैं) के डिमैट अकाउंट से निकलकर हमारे अकाउंट में आ जाता हैं।
पुराने समय में जब Technology नही थीं तो शेयर को लिखित दस्तावेज के रुप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा दिया जाता था। यह दस्तावेज उस शेयर के मालिकाना हक़ को बताता था। इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए बीच में एक दलाल (broker) होता था जिसके पास हमारा लेनदेन का पूरा लेखा-जोखा होता था। इन सब के बदले यह broker हमसे कुछ कमीशन लेता था। लेकिन टेक्नोलॉजी के बाद यह सब काम online किया जानें लगा। अब इन दलालों (brokers) ने अपनी अपनी broker farm खोल ली तथा लेनदेन के लिए online website या app बना दिए। इससे यह सुविधा हुई की अब आप शेयरों का लेनदेन का काम बिना दलालों से मिले उनकी website या app का प्रयोग कर घर बैठे बैठे भी कर सकते हैं।
हम अपना Demat Account किसी भी sebi registered broker, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन या DP के द्वारा खुलवा सकते हैं। ये लोग हमारा डीमैट अकाउंट नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) या सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CSDL) के साथ खोल देते हैं। अकाउंट खुल जानें के बाद आपको एक यूनिक आईडी और पासवर्ड दिया जाता हैं। जिसका प्रयोग कर आप अपने ब्रोकर के app या website से शेयर बाजार में लेनदेन कर सकते हैं। Demat Account में शेयर के अलावा bonds, govt securities, mutual funds, insurance, ETF को भी रख सकते हैं। यह आपके ब्रोकर पर निर्भर करता है कि वह आपको किस किस चीज की सुविधा देता है। आप अलग-अलग brokers के पास अलग-अलग डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं इन सब का अलग अलग charge होता है।
Demat Account कैसे खोलें
दोस्तों, Demat Account खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आप शेयर बाजार में trading या investing के लिए किसी भी ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यह जरुर चेक कर लें कि वह sebi द्वारा रजिस्टर्ड हों। रजिस्टर्ड brokers की लिस्ट देखने के लिए nse या bse की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। हम आपको यहा सबसे ज्यादा प्रचलित brokers की लिस्ट दे रहे हैं जिसके पास आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं -
1.Groww Demat Account
यदि आप शेयर मार्केट में beginner है और शेयर मार्केट को सीखना चाह रहे हैं तो Groww Demat Account आपके लिए सबसे बेहतर है। जब आप किसी भी broker के पास अपना डिमैट अकाउंट अकाउंट खोलते हैं तो आपसे Account Maintenance Charge - AMC लिया जाता हैं, चाहे आप अपने खाते का प्रयोग कर रहे हो या नहीं। लेकिन Groww में इसके उलट आपसे कोई भी AMC चार्ज नहीं लिया जाता, बस जब आप share खरीदते या बेचते हैं तो ब्रोकरेज चार्ज लिया जाता हैं। इसलिए यदि आप सिर्फ मार्केट को देखना और समझना चाहते हैं तो आप Groww में डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Groww App के द्वारा आप Stock, mutual funds, future & options, bonds में ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हैं। इसकी equity ब्रोकरेज ₹20 या 0.05% हैं तथा F&O ब्रोकरेज ₹20 प्रति आर्डर हैं।2.ICICI Direct Demat Account
आप ICICI Direct Demat Account का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आपको सुविधा मिल जाती हैं। ICICI Direct के साथ जुड़ने पर आपको Demat अकाउंट के साथ-साथ सेविंग अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की 3 in 1 सुविधा भी मिल जाती है। इसमें आप स्टॉक, म्युचुअल फंड, मुद्रा, आईपीओ, कमोडिटी आदि में व्यापार कर सकते हैं। इसकी ब्रोकरेज चार्ज ₹35 प्रति आर्डर हैं।
3.Upstox
Upstox की ब्रोकरेज फीस बहुत ही कम है इसलिए जो लोग ज्यादा capital के साथ इंवेस्ट या ट्रेड करते हैं। उनके लिए यह एक best प्लेटफॉर्म है। Upstox में अपको शेयरों, म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड, फ्यूचर्स और अन्य सुविधाएं मिल जाएंगी। इसकी ब्रोकरेज फीस स्टॉक, म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए शून्य हैं तथा intraday और F&O, Currency और कमोडिटी ऑर्डर के लिए 0.05% या 20₹ लिया जाता हैं।
4.Zerodha
Zerodha भारत में सबसे अच्छे डीमैट खातों में से एक है, जिसके 50 लाख से अधिक ग्राहक हैं। यह आपको बुद्धिमान निवेश निर्णय लेने में मदद करने के लिए market data और उन्नत चार्ट के साथ एक ट्रेडिंग और डीमैट खाता प्रदान करता है। इसमें ₹200 एकाउंट ओपनिंग चार्ज तथा Intraday equity वा F&O के लिए ब्रोकरेज चार्ज ₹20 या 0.03% हैं।
5.Angel Broking
Angel Broking Demat Account वर्ष 1987 से कार्यरत है। Angel Broking मैं खाता खुलवाने पर आपको एडवांस लेवल की मार्केट एनालिसिस टूल्स मिल जाएंगे। इसमें आप इक्विटी, म्युचुअल फंड, वायदा और विकल्प, मुद्राओं, वस्तुओं और आईपीओ में व्यापार कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी सुविधा है कि आपको इसमें portfolio management के लिए अच्छी एक्सपर्ट एडवाइस मिलती है। तथा 1 साल के लिए कोई AMC चार्ज नहीं लगता। हमेशा के लिए फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेड तथा इंट्राडे, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, कमोडिटीज और मुद्राओं के लिए ₹20 या 0.25% (जो भी कम हो), प्रति आर्डर ब्रोकरेज फीस हैं।
Demat Account खोलने के लिए आवश्यक चीजे
दोस्तों यदि आप भारत में अपना Demat Account खोलना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास किसी भी बैंक में अपना सेविंग खाता होना जरूरी है। अन्य आवश्यक चीजें जो डिमैट अकाउंट खोलने के समय पड़ेगी वह निम्नानुसार है -
- आपके पास अपना खुद का मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आपके आधार कार्ड और Bank से लिंक हो।
- वेबसाइट या App में login करने के लिए आपको एक Email/Gmail की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए अपनी ईमेल आईडी जरुर बना लें।
- Demat Account खोलने के लिए आपके पास Aadhar Card होना भी बहुत आवश्यक है।
- Demat Account खोलने के लिए Pan Card अनिवार्य होता है। आप बिना पैन कार्ड के डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते है।
- Bank Details जैसे Account Number, IFSC, MICR Code आदि सभी चीजे होनी चाहिए।
- अकाउंट बनाते समय आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने पड़ेंगे।
- Futures and Options (F&O) ट्रेडिंग करने के लिए आपको इनकम प्रूफ जैसे 6 Months Bank Statement, Net Worth Certificate From CA, Income Tax Return Acknowledgment, Latest Salary Slip आदि अपलोड करना होगा।
Demat Account के फ़ायदे
डिमैट अकाउंट एक प्रकार से आपका डिजिटल लॉकर है जिसमें आप अपने दस्तावेजों को डीमैटरियलाइज्ड (Dematerialised) करके इलेक्ट्रॉनिक रुप में रख सकते हैं। इससे आप किसी भी धोखाधड़ी क्या होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। पुराने समय में जब सभी लेनदेन के लिए दस्तावेजों का फिजिकल प्रयोग होता था तब इसके खोने की समस्या रहती थी। वहीं कई बार लोग धोखाधड़ी या जालसाजी करके खुद का मालिकाना हक जताते थे। लेकिन डिजिटल रूप में डिमैट अकाउंट के उपयोग से यह काम असंभव हो गया है। अब आप कम समय में ज्यादा और सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं
Demat Account को बंद कैसे करें
दोस्तों Demat Account को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक ब्रोकर/DP से संपर्क करना होगा। कुछ broker/DP ऑनलाइन डिमैट अकाउंट बंद करने की सुविधा देते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने DP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अकाउंट क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करें। इसे पूरा भरकर अपने ब्रोकर के पते पर डाक द्वारा भेज दे इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता है। अपने खाते को बंद करने से पहले सभी शेयर या सिक्योरिटी को बाहर निकाल लें।
Demat Account से जुड़े FAQs
1. डिमैट अकाउंट का प्रयोग क्यों किया जाता है?
Ans. डिमैट अकाउंट का प्रयोग Shares या किसी भी securities को रखने के लिए किया जाता हैं।
2. एक व्यक्ति कितने डिमैट अकाउंट रख सकता है?
Ans. आप अलग-अलग broker/DP के पास अलग-अलग कई डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन एक ही डिपॉजिटरी DP या ब्रोकर के पास एक से ज्यादा डिमैट अकाउंट नहीं खोल सकते है।
3. Demat Account और Trading Account में क्या अंतर है?
Ans. Demat Account का प्रयोग शेयर या सिक्योरिटीज को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है वहीं ट्रेडिंग अकाउंट में आपका पैसा होता है जिससे आप शेयरों को खरीदते और बेचते हैं।
आशा करते हैं कि आपको Demat Account से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। Share Market और फाइनेंस से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट assetinvestock.com से जुड़े रहें।
1 Comments
mAi aPki blogspot wali website se aai hu
ReplyDelete