आपने अक्सर बहुत सारे यूट्यूब चैनल्स में एक्सपर्ट को बोलते हुए सुना होगा कि किसी भी शेयर की कीमत यदि उसकी Intrinsic value से कम है तो उस शेयर को खरीदने का यह सही मौका है। लेकिन मार्केट में ऐसे बहुत सारे शेयर हैं जिनकी कीमत पहले से ही उनकी Intrinsic value से बहुत ज्यादा है और बढ़ती ही जा रही हैं, तब ऐसे में क्या किया जाए?
वहीं बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पता नहीं होता कि किसी शेयर की intrinsic value कैसे निकाली जाए? आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि -
- Intrinsic value क्या होती हैं?
- शेयर की इंट्रिन्सिक वैल्यू कैसे कैलकुलेट करें?
- Intrinsic value क्यों महत्वपूर्ण है?
- Intrinsic value कैलकुलेट करने का फार्मूला
- Intrinsic value और market value में अंतर
तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको एक एक चीज अच्छे से समझ में आ जाए। इसके बाद आपके मन में जो भी सवाल है वह आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इंट्रिंसिक वैल्यू क्या होती हैं? | What Is Intrinsic Value In Hindi
इंट्रिंसिक वैल्यू फंडामेंटल एनालिसिस का एक हिस्सा है जिसका प्रयोग करके हम किसी भी संपत्ति या शेयर की वास्तविक कीमत का पता लगा सकते हैं। इसे हिंदी में शेयर का आंतरिक मूल्य कहते हैं तथा इसे शेयर की Actual value, Fair value, Real value या वास्तविक वैल्यू भी कहा जाता है।
चलिए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं -
मान लीजिए कि आप एक घर खरीदना चाहते हैं। मकान का मालिक आपको यह घर 20 लाख रुपए में देने को तैयार हैं जो की उसकी बाजार कीमत हैं। क्योंकि बाजार में सभी प्रॉपर्टीज के दाम लगभग इसी कीमत पर चल रहे हैं। पर क्या आप इस घर को आंख मूंदकर 20 लाख रुपए में खरीद लेंगे? नहीं, उससे पहले एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम उस घर की सही कीमत निकालने की कोशिश करेंगे।
सबसे पहले हम उस घर की लोकेशन चेक करेंगे, उसके बाद उस क्षेत्र में प्रॉपर्टीज की कीमत क्या चल रही है? इस मकान पर कोई लोन तो नहीं चल रहा है? और आने वाले समय में यदि इस मकान को किराए से दिया जाए या बेचा जाए तो कितने का फायदा हो सकता है? यह सभी जानकारी निकालने के बाद हम उस घर की रियल वैल्यू पर पहुंचेंगे जिसे उस घर की इंट्रिसिक वैल्यू (Intrinsic Value) कहेंगे।
शेयर की इंट्रिंसिक वैल्यू क्या होती हैं? | What Is Intrinsic Value Of Stocks
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि, शेयर बाजार में किसी भी शेयर की कीमत हर दिन कम या ज्यादा होती रहती है। किसी अच्छी खबर के कारण शेयर की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है या किसी बुरी खबर के कारण बहुत ज्यादा कम भी हो जाती है।
इंट्रिंसिक वैल्यू हमें किसी भी शेयर की वास्तविक कीमत बताती है। इसे फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा निकाला जाता है। इंट्रिंसिक वैल्यू से हमें किसी कंपनी की मार्केट में योग्यता के आधार पर उसके शेयर की असली कीमत पता चल जाती है। और यह बाहरी कारकों से अप्रभावित रहती है।
चलिए इसे भी एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं -
मान लीजिए कि, Zometo कंपनी के बारे में बाजार में यह ख़बर आई है कि कोई अरबपति इंसान इस कंपनी में बहुत बड़ा निवेश करने वाला है। इसके आलावा अन्य खबरें जैसे कंपनी अगले महीने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली है, इस तरह की ख़बरें हैं जिससे Zometo के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं।
अब यदि आप इस कंपनी में Long Term के लिए निवेश करना चाहते हैं तो क्या यह सही समय होगा? नहीं, क्योंकि शेयर की कीमत पहले ही बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। हो सकता है कि बाजार से यह खबरें खत्म होने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत कम हो जाए। इसीलिए फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर हम इस शेयर को उस न्यूनतम कीमत पर खरीदने की कोशिश करेंगे जो इस कंपनी की असली योग्यता के आधार पर हो। इसे हम उस शेयर की Intrinsic Value कहेंगे। यदि किसी शेयर की कीमत उसकी Intrinsic Value से कम है और कंपनी के दूसरे रिकॉर्ड अच्छे हो, तो यह उसे खरीदने का सही समय होगा।
इस प्रकार किसी शेयर की इंट्रिंसिक वैल्यू (Intrinsic Value) वह कीमत है जो उस शेयर की अच्छी तरह से एनालिसिस करके, उस कंपनी की मार्केट योग्यता के आधार पर तय की जाती है। यह मात्र एक अनुमान होता है।
इंट्रिंसिक वैल्यू कैसे निकाला जाता हैं? Intrinsic Value Formula
किसी शेयर के इंट्रिसिक वैल्यू निकालने की बहुत सारी विधियां हैं यहां हम प्रमुख तीन विधियों की चर्चा करेंगे -
- Discounted Cash Flow Analysis
- Analysis Based On A Financial Metric
- Asset-Based Valuation
0 Comments