Net Profit Meaning In Hindi: अक्सर जब हम फाइनेंशियल मार्केट में लेन देन करते हैं तब हमारे सामने Profit-Loss, Tax जैसे कई शब्द मिलते हैं। इन्हीं में से एक शब्द है - Net Profit जो हमें कई बार मिलता हैं। चाहें किसी समान का बिल हों या किसी कंपनी की बैलेंस शीट, Net Profit हमे बहुत सारी जगह देखने को मिलता हैं। यदि आप शेयर बाजार से जुड़े हैं या कोई भी व्यापार करते हैं तो यह शब्द आपको हर दिन देखने को मिलेगा, चाहे आप ट्रेंडिंग करते हो या निवेश।
Profit सुनने के बाद हमें यह तो पता चल जाता हैं कि लाभ हुआ है लेकिन Net Profit अक्सर हमें में भ्रम में डाल देता है। बहुत से लोग जो कैलकुलेशन में कमजोर होते हैं, उन्हें यह चीज जल्दी समझ में नहीं आती। इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एकदम सरल भाषा में बताने वाले हैं कि Net Profit क्या होता है? और इसकी गणना कैसे की जाती है?
नेट प्रॉफिट क्या है? What Is Net Profit in Hindi?
Net Profit को हिंदी में शुद्ध लाभ कहा जाता है। मतलब आपको यदि किसी व्यवसाय में जो भी प्रॉफिट होता है, उसमें से यदि आपके सारे खर्चे और Taxes को अलग कर दिया जाए तो वह आपका शुद्ध लाभ अर्थात् Net Profit कहलाएगा। इसे Clear Profit, Actual Profit, Profit After Tax या वास्तविक लाभ भी कहा जाता है।
Net Profit निकालने का सूत्र
दोस्तों किसी भी व्यवसाय में होने वाले नेट प्रॉफिट निकालने का सूत्र बहुत ही आसान है। इसमें बस आपको उस व्यवसाय से होने वाली आपकी टोटल इनकम में से व्यवसाय को चलाने में लगने वाले खर्चों और Taxes को घटा देना हैं -
Net Profit = Total Income – Total Expenses
शुद्ध लाभ (Net Profit) की गणना कैसे की जाती है?
किसी भी कंपनी या व्यवसाय की नेट प्रॉफिट की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले उस कंपनी की से जुड़े निम्नलिखित चीजों को जानना होगा -
- संचालन लागत
- Taxes
- ब्याज
इन तीनों कारकों को जोड़कर आप कंपनी को चलाने के लिए जरूरी खर्चो की गणना कर सकते हैं और अब इसे ऊपर दिए हुए सूत्र की सहायता से आप उस कंपनी का नेट प्रॉफिट निकाल सकते हैं।
Net Profit और Gross Profit में अंतर
Gross Profit वह लाभ होता है जो कंपनी द्वारा किसी भी चीज को ज्यादा दाम पर बेचकर कमाया जाता है। जैसे यदि कोई कंपनी 100 रुपए की लागत में बनी पुस्तक को 150 रुपए में बेचती हैं तो तो यहां कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 50 रुपए होगा।
अब यदि हमें यहां नेट प्रॉफिट ज्ञात करना है तो हमें पुस्तक को बनाने से लेकर बेचने तक लगने वाले दूसरे खर्चों जैसे बिजली, ट्रांसपोर्ट, प्रचार, टैक्स सभी को जोड़कर उसे Gross Profit में से घटा देंगे तो हमें Net Profit पता चल जाएगा ।