जानिए क्यों शेयर बाजार छोड़कर भाग रहे निवेशक? पैसे कमाने की चाह में लाखों लुटा कर छोड़ रहे बाजार।

शेयर बाजार न्यूज-हाल ही के दिनों में कोरोना महामारी के बीच बाजार में निवेशकों की संख्या में जो तेजी देखी गई थी अब उसमें कमी आती दिखाई दे रही है। पैसे कमाने की चाह में आए लाखो निवेशक अपना बोरिया बिस्तर समेट कर रातोंरात बाजार से गायब हो रहे हैं। इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं। NSE के डाटा में यह बताया गया है कि प्रतिमाह बाजार से निवेशकों की संख्या घटती जा रही है। चलिए जानते हैं कि निवेशको के बाजार छोड़ने के क्या कारण है।

वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में कशमकश की स्थिति बनी हुई है। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिसंबर में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। इसके बाद महंगाई, टैक्स वृद्धि का डर और, यूएस की शार्ट सेलर हिडेनबर्ग द्वारा अदानी समूह के ऊपर लाई गई रिपोर्ट के कारण बाजार में उथल-पुथल की स्थिति मच गई। जिसे मार्केट में एक भारी गिरावट देखने को मिली। इस भारी उतार-चढ़ाव के बीच कई नए ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ने अपना पैसा गवाया। 

निवेशक छोड़ रहे बाजार
निवेशक को की संख्या में कमी के कारण स्टॉक एक्सचेंज में वॉल्यूम की संख्या में कमी आई है। इस एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शेयर बाजार से निवेशकों की उम्मीदें खत्म हो रही है? एनएवी इन्वेस्टमेंट रिसर्च के को-फाउंडर और sebi रजिस्टर्ड एनालिस्ट आशीष बाहेती ने NSE डेटा के साथ एक ट्वीट किया है। जिसमें बताया गया है कि पिछले 6 महीनों में 38 लाख निवेशकों ने शेयर बाजार छोड़ दिया है। 
जीरोधा के सीईओ नितिन कामत का कहना है कि इस साले ने डिमैट अकाउंट की ओपनिंग में तकरीबन 50 फ़ीसदी की कमी देखी गई है। और यह सभी ब्रोकर्स के साथ एक जैसा। NSE के डाटा के अनुसार कैश मार्केट में टर्नओवर 10,20,626 करोड़ रुपये था। यह दिसंबर में 11,60,846 करोड़ और नवंबर में 12,01,108 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, एनएसई डेटा से पता चला है कि ऐवरेज डेली टर्नओवर जनवरी 2023 में 48,601 करोड़ रुपये था। यह दिसंबर में 52,766 करोड़ रुपये और नवंबर 2022 में 5,71,96 करोड़ रुपये था। इन सबके अलावा सिक्योरिटी मार्केट से भी डिमैट अकाउंट की संख्या लगातार घट रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url