भोपाल: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित ग्राम रोजगार सहायकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 28 जून को ग्राम रोजगार सहायकों के हितों में बहुत सी घोषणाएं की। श्री चौहान ने कहा कि "जिस काम के लिए कोई नहीं था उस काम के लिए रोजगार सहायक फिट कर दिए गए। कोविड के काल में भी जो पलायन करके लोग गांव वापस आ रहे थे उनकी प्राथमिक जांच भी रोजगार सहायकों ने की, आप सभी मेरे लिए विशेष हैं।"
उन्होंने कहा कि रोजगार सहायक मेरा क्रिएशन है। मेरे रोजगार सहायकों ने मनरेगा में नल और नील की तरह अहम भूमिका निभाई है। फिजीकल को डिजीटल से जोड़ने का काम रोजगार सहायकों ने किया है।
रोजगार सहायक की अनिश्चितता समाप्त
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोजगार सहायक के जीवन की अनिश्चितता अब समाप्त की जा रही है। अब रोजगार सहायक की सेवाएं किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं की जा सकती। इसके अलावा पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा और भविष्य में नियुक्ति, स्थानान्तरण और सभी प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिव के समान ही होंगी।
रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाया गया
वर्तमान में मध्य प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायक बहुत ही कम वेतन में काम कर रहे थे। अब कैबिनेट के फैसले में तय किया गया है कि रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ा कर वर्तमान में रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसे दोगुना कर ₹ 9,000 मासिक के स्थान पर ₹18,000 मासिक मानदेय देने की व्यवस्था की जाएगी।
0 Comments