क्या आपको पता है की स्टॉक मार्केट में टेक्निकल अनालिसिस में इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और कैसे काम करता है? – Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi अगर आपको पता नहीं है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े.
इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और उसके प्रकार कितने है? – Types of Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक का एक पैटर्न है इनवर्टेड हैमर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है यह तेजी को दर्शाने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है इसका मतलब यह है की अब चार्ट में मंदी का समय समाप्त हो चूका है और अब तेज़ी की शुरवात होने वाली है
इनवर्टेड हैमर जब भी बनता है तब उसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे ज्यादा लम्बी होती है इस कैंडल में रंग का कोई महत्व नहीं है लेकिन ये तेजी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल है जब ये कैंडल हरे रंग की बने तो इसे ज्यादा अच्छा माना जाता है
इनवर्टेड हैमर दो प्रकार से बनता है ये दोनों प्रकार आप उप्पर दिए हुए इमेज में देख सकते हो यह दोनों प्रकार एक जैसा ही काम करते है इनवर्टेड हैमर के ओपन प्राइस (Open Price) और क्लोज प्राइस (Close Price) में अंतर होता है
यह कैंडल हैमर कैंडल से ठीक उलटी होती है हैमर कैंडल के विषय में मैंने आपको बताया है अगर आपने वो ब्लॉग नहीं पढ़ा तो आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है
- टेक्निकल अनालिसिस में ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता है? – Dragonfly Doji Candle Pattern in Hindi
- टेक्निकल अनालिसिस में हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता है? – Hammer Candle Pattern in Hindi
इनवर्टेड हैमर में आपको चार बाते हमेशा ध्यान रखनी चाहिए यह एक छोटी कैंडल होती है इसकी लोअर शैडो नहीं होती है और अगर होती भी है
तो वह बोहोत छोटी होती है इसमें रंग का कोई महत्व नहीं है यह हमेशा चार्ट के बॉटम पर बनती है या कहे की सबसे निचले स्तर पर बनती है
इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता है? – How to use Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi
अब में आपको बताता हु की इनवर्टेड हैमर कैंडल कैसे काम करता है मान लीजिये की कल चार्ट में इनवर्टेड हैमर कैंडल बना था और आज जो नयी कैंडल है
वो इनवर्टेड हैमर क्लोज प्राइस के बराबर या उससे उप्पर ओपन होना चाहिए दूसरे शब्द में कहे तो प्राइस गैप में ओपन होना चाहिए
यह तेजी के लिए यानि हमारे लिए पहली कन्फर्मेशन है इसके बाद जब प्राइस इनवर्टेड हैमर से जो पिछली कैंडल है उसके उप्पर नहीं आ जाता तब तक हमें खरीदी नहीं करनी चाहिए
जब प्राइस उप्पर चला जाय तो यह हमारे लिए खरीदी करने की दूसरी कन्फर्मेशन है इसके बाद हमें मार्केट में खरीदी करनी चाहिए
अब चार्ट में इनवर्टेड हैमर कैंडल पैटर्न को चार्ट में समझते है आपको चार्ट में लम्बी गिरावट के बाद इनवर्टेड हैमर कैंडल पैटर्न दिखाई देरा होगा और अगली कैंडल क्लोज प्राइस (Close Price) के उप्पर यानि गैप में ओपन हो रही है
प्राइस जब इनवर्टेड हैमर के पिछली कैंडल के उप्पर चला जाए तो उस समय हमें खरीदी करना चाहिए और खरीदी करने के तुरंत बाद इनवर्टेड हैमर के लौ (Low) के निचे का स्टॉप लोस्स (Stop Loss) लगाना है क्युकी स्टॉप लोस्स लगाना बोहोत जरुरी होता है
इसके बाद मार्केट जब तक कोई ट्रेंड बदलने वाला सिग्नल नहीं बन जाता तब तक हमें प्रॉफिट बुकिंग नहीं करना है जब आपको कोई ऐसा सिंग्नल दिख जाए जो मार्केट ट्रेंड बदल सकता है तब आपको तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना है
हम आशा करते है की स्टॉक मार्केट में टेक्निकल अनालिसिस में इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और कैसे काम करता है? – Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi हमारी ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आयी होगी अगर आपको शेयर मार्केट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कृपया कमेंट में जरूर पूछे।
।। धन्यवाद ।।
Important Links:-
Open Demat & Trading Account in Zerodha – https://zerodha.com/?c=NH6775
0 Comments